समस्त समाज बंधुओं को सूचित करते हुए यह हर्ष हो रहा हैं कि " मेरा सपना मेरी कोशिश सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति " एवं समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा देवी मंदिर सिंघल फार्म हल्दूचौड़ में आयोजित अखंड श्री रामायण पाठ में आप सादर सपरिवार आमंत्रित हैं। कृपया पधारकर भगवान का गुणगान करें।